कछौना, हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दीपावली पर्व के दौरान लोन्हारा ग्राम में सोमवार की सुबह जुआ खेलते छः जुआरियों को कछौना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बतातें चलें कोतवाली कछौना के ग्राम लोन्हारा में दीपावली पर्व के दौरान सोमवार की सुबह सियाराम के घर के सामने जुआरियों द्वारा जुआ खेला जा रहा था। मिली सूचना के आधार पर कछौना पुलिस मौके पर जाकर छः जुआरियों को जुआ खेलते रंगों हाथों पकड़ लिया। सभी लोग ताश पत्तों से हार-जीत की बाजी लगा रहे थे। जुआ खेलते हुए मौके पर पकड़े गए आरोपी अनुराग पुत्र मिहीलाल उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम लोन्हारा, श्रवन पुत्र बालक राम उम्र करीब 50 वर्ष निवासी ग्राम लोन्हारा, कमलेश पुत्र बेचेलाल उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम लोन्हारा, आजाद पुत्र छत्रपाल उम्र करीब 28 वर्ष निवासी लोन्हारा, किशन उर्फ रामकृष्ण पुत्र जियालाल उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम पकरिया ऊसर मजरा लोन्हारा, सुरेश पुत्र मूलचन्द उम्र करीब 46 वर्ष निवासी ग्राम लोन्हारा आदि को कछौना पुलिस ने जुआ खेलते हुए रंगे हाथों दबोच लिया है। इन जुआरियों के पास से कछौना पुलिस को एक बण्डल सील सर्व मोहर 52 ताश के पत्ते व 840 रुपये का मालफड व 760 तलाशी के बरामद हुए हैं, कोतवाली कछौना में सभी उक्त छः आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता