बिलग्राम।जनपद फतेहपुर में शादी के ठीक पहले एक लेखपाल की आत्महत्या के मामले ने प्रशासनिक कर्मचारियों में रोष पैदा कर दिया है। तहसील बिलग्राम के लेखपालों ने दो मिनट का मौन धारण कर म्रतक सुधीर कुमार को श्रद्धांजली अर्पित की साथ ही उपजिलाधिकारी एन राम को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है।
घटना 2024 बैच के लेखपाल सुधीर कुमार की है, जिसकी शादी 26 नवंबर को तय थी। आरोप है कि उसे शादी की छुट्टी नहीं दी गई और एसआईआर बैठक में अनुपस्थिति के कारण निलंबित कर दिया गया। 25 नवंबर को अधिकारियों ने उसके घर भेजकर कार्य पूरा न करने पर नौकरी खत्म होने की धमकी दी। इसके बाद सुधीर ने आत्महत्या कर ली।
लेखपालों के ज्ञापन में इस घटना को ‘असंवेदनशीलता से हत्या’ बताया गया है। उन्होंने एफआईआर में मुख्य आरोपी एसडीएम संजय कुमार सक्सेना का नाम शामिल करने, मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है। साथ ही, लेखपालों पर अवास्तविक कार्यभार के दबाव को कम करने की अपील की गई है। इस घटना ने प्रशासन में कर्मचारियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और मानसिक दबाव के गंभीर मुद्दे को फिर से उजागर किया है।














