बिलग्राम हरदोई। ।क्षेत्र के महसोनामऊ गांव में जाने-माने साहित्य प्रेमी और पूर्व संयुक्त निदेशक (संसद दिल्ली) जनाब कवि शिव कुमार बिलग्रामी के निवास पर रविवार को हिंदी-उर्दू अदब की एक खूबसूरत महफिल सजी।

यह आयोजन विशेष रूप से पूर्व जज एवं पीआईएल चेयरमैन आदिल आफताब के सम्मान में रखा गया था।महफिल में क्षेत्र के चुनिंदा शायरों-कवियों ने शिरकत की और अपनी शायरी व कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच का संचालन असगर बिलग्रामी ने बखूबी किया, जबकि सदारत की जिम्मेदारी जय नारायण अवस्थी ने संभाली। हुज़ूर बिलग्रामी, असगर बिलग्रामी, कमर बिलग्रामी, कौशलेंद्र सिंह ‘दिव’, निशेष बिलग्रामी सहित कई स्थानीय रचनाकारों ने एक से बढ़कर एक गजलें, नज्में और कविताएं पेश कीं। हर शेर पर खूब दाद मिली और महफिल दोपहर से देर शाम तक गूंजती रही।महफिल में विशेष रूप से पूर्व लेक्चरर राम नारायण शुक्ला, डॉ. कपिल देव त्रिपाठी, पंडित दया शंकर मिश्र, ऋषि कुमार मिश्र, अजेंद्र प्रताप सिंह, उमेश प्रताप सिंह, अभिषेक सिंह, देवा सिंह समेत क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।अंत में कवि एवं मेजबान शिव कुमार बिलग्रामी ने सभी आए हुए मेहमानों, शायरों और श्रोताओं का दिल की गहराई से शुक्रिया अदा किया। इस साहित्यिक आयोजन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बिलग्राम की मिट्टी में आज भी अदब का पुराना जादू बरकरार है।















