बिलग्राम (हरदोई)। मतदाता सूची को शत-प्रतिशत सही और पूर्ण बनाने के लिए प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा। इसी कड़ी में उपजिलाधिकारी बिलग्राम एन. राम ने एक अनूठा उदाहरण पेश किया। वे स्वयं बीएलओ के साथ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत रहला के मजरा गनीपुर पहुंचे और दिव्यांग युवक सोनू पुत्र गुड्डू के घर जाकर उनका एसआईआर फार्म खुद रिसीव किया।इस मौके पर उपजिलाधिकारी ने सोनू और उनके परिवार से कुशलक्षेम पूछी और कहा कि हर मतदाता का नाम सूची में होना लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है। उन्होंने गांव के अन्य लोगों से भी अपील की कि जो भी नागरिक अभी तक अपना SIR फार्म जमा नहीं कर पाए हैं, वे तुरंत बीएलओ को जमा कर दें ताकि किसी का भी नाम मतदाता सूची से न छूटे।एसडीएम का यह कदम न सिर्फ दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि प्रशासन आमजन तक पहुंचकर लोकतंत्र को और मजबूत बनाने में जुटा है। ग्रामीणों ने अधिकारी के इस सराहनीय प्रयास की जमकर प्रशंसा की।















