हरदोई जिले के बिलग्राम थाना क्षेत्र के मोहल्ला खुर्दपुरा में गुरुवार रात करीब 8 बजे उस वक्त दहशत फैल गई जब एक युवक अपने मवेशियों को चारा डाल रहा था। तभी मोहल्ले के ही कुछ दबंग लोग अचानक वहाँ पहुँचे और बिना किसी पुरानी रंजिश या विवाद के गाली-गलौज शुरू कर दी।पीड़ित युवक फैज खान (पुत्र शकील खान) ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी सुफील, निसार, अन्ना, हामिद, लईक, वसीम और वकील समेत सात लोग एकजुट होकर उन पर टूट पड़े।तहरीर के मुताबिक पहले लाठी-डंडों और हाथ-पैर से मारपीट की, फिर ईंटें चलाईं । एक ईंट सीधे फैज की दाहिनी आँख पर लगी, जिससे आँख में गहरी चोट आई और फिलहाल उसे उस आँख से दिखना लगभग बंद हो गया है।बचाव के लिए दौड़ के आईं फैज की माँ रिहाना को भी आरोपियों ने नहीं बख्शा और उन्हें भी चोटें पहुँचाईं। हमले के बाद पूरा परिवार सहम गया। पीड़ित पक्ष तुरंत थाने पहुँचा और लिखित शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने फैज खान की तहरीर पर सभी सात नामजद आरोपियों के खिलाफ मारपीट, सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि घटना की गहन जाँच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।














