बिलग्राम हरदोई। नगर क्षेत्र में मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए एक नई सुविधा का शुभारंभ हुआ। शानू जोशी द्वारा स्थापित अथर्व मोबाइल शॉप का उद्घाटन निकट गौशाला हनुमान मंदिर के पास विधिवत रूप से संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठान का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के भाई राजेश पाठक द्वारा फीता काटकर किया गया।

उद्घाटन समारोह के अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, शुभचिंतकों एवं ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली।
अथर्व मोबाइल शॉप में सभी प्रमुख कंपनियों के नवीनतम मोबाइल फोन, मोबाइल एक्सेसरीज़ तथा आसान किस्तों (EMI) की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। दुकान को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जिससे समारोह का माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा।

प्रतिष्ठान के संचालक शानू जोशी व उनके भाई राहुल जोशी ने उपस्थित अतिथियों एवं क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि ग्राहकों को उचित मूल्य पर बेहतर सेवा प्रदान की जाएगी।














