सार्वजनिक स्थान, बाजार एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क न लगाने वालों पर कार्यवाही करें:-डीएम


प्राईवेट नर्सिग होम में आने वाले प्रत्येक मरीज, तीमारदार तथा भर्ती मरीजों की कोरोना जांच प्राथमिकता पर कराने के साथ कोरोना टीकाकरण करायें:- अविनाश कुमार
45 वर्ष से अधिक आयु वाले अधिकारी/कर्मचारी व उनके अभिभावकों को चिन्हित कर प्राथमिकता पर कोरोना टीकारण करायें:- जिलाधिकारी

हरदोई ।। जनपद में बढ़ते कोरोन संक्रमितों के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सूर्यमणि त्रिपाठी से कहा कि विगत माहों में कोविड-19 के लिए लगी टीमों द्वारा ही अपने दायित्वों का निर्वहन किया जायेगा। उन्होने कहा कि आशा एवं आंगनबाड़ी आदि की बनी टीम द्वारा घर-घर जाकर लोगों की कोरोना जांच करने के साथ सार्वजनिक स्थान, बाजार एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने मास्क लगाने और दो गज की दूरी बनाये रखने के सम्बन्ध में जागरूक किया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी रवि शंकर शुक्ला को निर्देश दिये समस्त नगरीय निकायाओं में होली के दृष्टिगत भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान एवं बाजारों में चेकिंग अभियान चलाये और बिना मास्क लगाये सार्वजनिक स्थान एवं बाजार आदि में आने वाले लोगों एवं मास्क न लगाने वाले दुकानदारों पर जुर्माना लगाने के साथ कार्यवाही भी करें साथ ही नगर के मुख्य-मुख्य चौराहों एवं आटो रिक्शा के माध्यम से कोरोना से बचाव हेतु मास्क लगाने जागरूक करें तथा 45 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें साथ ही अस्पताल, रोडवेेज, चौराहों आदि स्थानों पर कोरोना के बचाव से सम्बन्धित होल्डिंग भी लगवायें और सभी नगरीय निकायों में विशेष सफाई अभियान चलाने के साथ बाजारों एवं मोहल्लों आदि में वैक्सीनेशन करायंे, इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, आशा एवं आंगनबाड़ी संयुक्त रूप से भ्रमण करेगें और कोरोना की जांच करने एवं मास्क लगाने के प्रति जागरूक करने के साथ 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने निजी नर्सिग होम के प्रबन्धकों से कहा कि अपने अस्पताल के मुख्य गेट पर हेल्प डेस्क लगायें और प्रत्येक आने वाले मरीज एवं तीमारदार तथा भर्ती सभी मरीजों की कोरोना जांच प्राथमिकता पर करायें तथा अपने अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगाने वाले व्यक्तियों की संख्या प्रतिदिन मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध करायें। उन्होने 45 वर्ष अधिक आयु के लोगों को लगने वाली कोविड- 19 वैक्सीन के सम्बन्ध में डा0 प्रशान्त को निर्देश दिये कि सभी विभागाध्यक्षों को पत्र जारी कर सभी 45 वर्ष से अधिक आयु वाले अधिकारी/कर्मचारी उनके अभिभावकों को चिन्हित कर कोरोना टीकारण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिये कि समस्त शिक्षकों तथा विद्यालय के बच्चों के 45 वर्ष से अधिक आयु के अभिभावकों को चिन्हित कराकर कोरोना वैक्सीनेशन करायें।
बैठक में नगर मजिस्टेªट जंग बहादुर यादव, अतिरिक्त मजिस्टेªट लक्ष्मी एन, जिला विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चन्द्र, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी धीरेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एके शाक्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्वि मिश्रा, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, डा0 सुशील कुमार प्रथम व द्वितीय, संजू कश्यप सहित अन्य चिकित्सक आदि उपस्थित रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *