पाली (हरदोई) थाना क्षेत्र के कटरा विल्हौर हाईवे पर प्राइवेट बस की टक्कर लगने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुँची चौकी पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
पाली थाना क्षेत्र के नगरिया मजरा कनकापुर गाँव निवासी राजकिशोर पुत्र शंकर सिंह 35 बर्ष अपने भतीजे अंग्रेज सिंह व पुत्र शिवम के साथ बुधवार देर शाम वाइक से लोनार थाना क्षेत्र के मझकरिया गाँव अपनी ससुराल जा रहा था वाइक उसका भतीजा अंग्रेज चला रहा था जैसे ही वह कटरा विल्हौर हाइवे पर गौरखेड़ा गाँव के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही एक डबल डेकर प्राइवेट बस ने वाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे अंग्रेज व शिवम उछल कर दूर जा गिरे जिसमें शिवम के सर में हल्की चोट आई वहीं राजकिशोर का सर बस के टायर की चपेट आ गया जिसमें मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया म्रतक खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करता था उसके दो पुत्र व दो पुत्रियां है चौकी प्रभारी अजीम खान ने बताया कि बस को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है
रिपोर्टिंग अनुपम पाठक