हरदोई, सू0वि0, 25 मार्च 2021ः-मुख्य चिकित्सा अधिकारी सूर्यमणि त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में कोविड-19 टीकाकरण के अन्तर्गत 01 अप्रैल 2021 से 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जायेगा। जनपद में जिला महिला चिकित्सालय, ब्लाक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर (सोमवार से शनिवार) तथा प्रा0स्वा0केन्द्रों एवं हेल्थ वेलनेस सेन्टर पर सोमवार, गुरूवार, शुक्रवार को निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के लिये लाभार्थी को आन लाईन रजिस्ट्रेशन के लिये selfregistration.cowin.gov.in साईट पर जाकर आनलाईन रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद आपके पास एस0एम0एस0 प्राप्त होगा जिसमें आपको टीकाकरण की तिथि एवं स्थान की जानकारी दी जायेगीं जिन व्यक्तिायों ने उपरोक्तानुसार आनलाईन पंजीकरण नहीं कराया है, वह बूथ पर ए0एन0एम0 के माध्यम से भी अपना पंजीकरण कराकर टीकाकरण करा सकते है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …