पाली,हरदोई।पाली क्षेत्र में अग्निकांड की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं,परेली गांव में हुए भीषण अग्निकांड में जलकर खाक हुए 30 घरों की राख ठंडी भी नही हुई थी कि कहारकोला गांव में खाना बनाते समय छप्पर में लगी आग से चार घरों की समस्त गृहस्थी जलकर स्वाहा हो गई।पाली क्षेत्र के कहारकोला गांव में रामकरन पुत्र हिम्मा के घर की छत पर बंगला पड़ा था, घर की महिलाएं उसके नीचे खाना बना रही थी, तभी चूल्हे से निकली एक चिंगारी ने हवा के साथ मिलकर भयंकर रूप ले लिया और पड़ोस के शिवपाल पुत्र इतवारी, रामआसरे पुत्र मंगू व ढेवा पुत्र मुन्ना के घरों को भी अपनी जद में ले लिया। कहारकोला के चारो घरों में लगी आग को बुझाने गांव के लोग दौड़ पड़े और निजी संसाधनों की मदद से करीब 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक इन घरों के रखा अनाज, कपड़ा, वर्तन, नगदी व अन्य चीजें राख के ढेर में बदल गई । घटना की जानकारी राजस्वकर्मी को दे दी गई हैं
Check Also
बिलग्राम, शहजाद ए मखदूम ए मिल्लत सय्यद सालार हसन वास्ती सफर ए उमराह के लिए रवाना
बिलग्राम हरदोई , नगर की मशहूर खानकाह सुगरविया बड़ी सरकार के सज्जादा नशीन मखदूम ए …