January 31, 2026 11:42 am

माधौगंज बैंक के ग्राहक गोष्ठी में दी गई जानकारी

हरदोई।बैंक के ग्राहक गोष्ठी में बैंक में चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी ग्राहकों को अधिकारियों ने प्रदान की।
कस्बे के बैंक आफ बड़ौदा शाखा में आयोजित ग्राहक गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए ऑडिट विभाग लखनऊ क्षेत्र के वरिष्ठ प्रबन्धक अजय हिन्द ने कहा कि बैंक पहले शाहजहांपुर क्षेत्र से जुड़ा था।परंतु अब इस जनपद की बैंकों को लखनऊ जोन से जोड़ी गई है।इस जोन में 7 जनपद में 70 शाखाएं आती है। उन्होंने ने कहा कि किसानों के लिए सात प्रतिशत दर पर किसान क्रेडिट कार्ड पर सबसे बेहतर ऋण उपलब्ध है। इसमें 12 माह के अंदर जमा करने पर किसान के खाते में तीन प्रतिशत की छूट दी जाती है। कुल 4 प्रतिशत ब्याज देना होता है। किसानों को कृषि उपकरण के लिए आसानी से ऋण प्रदान किया जाता है। ऋण को दूसरे व्यक्तिगत काम मे न इस्तेमाल कर उसका सही सदुपयोग करे।ग्राहकों से कहा कि वह बिचौलियों को बीच मे न डाले बल्कि सीधे शाखा प्रबंधक से सम्पर्क कर कार्य कराए। बैंक 20 जुलाई को 114वीं वर्षगांठ मनाएगी।अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अनुराग मिश्र ने कहा कि कम समय मे बैंक के अच्छे कार्य करने से बैंक ने उतरोत्तर प्रगति की है। पूर्व मंडी अध्यक्ष उमेश माहेश्वरी,व्यापारी नेता नवल माहेश्वरी,जिला पंचायत सदस्य रवि वर्मा ने भी गोष्ठी को सम्बोधित किया। शाखा प्रबंधक आकाश मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत कर आभार जताया। इस मौके पर अभय गुप्ता, दीपक अवस्थी, रवि त्रिपाठी, धीरू गुप्ता आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें