डेंगू बुखार एवं संचारी रोगों की रोकथाम हेतु अपने वार्डो एवं गांवों में विशेष सफाई रखें:- अविना
सम्भावित डेंगू बुखार एवं संचारी रोगों के दृष्टिगत निरन्तर सफाई अभियान चलाते रहें:- जिलाधिकारी
हरदोई।जिलाधिकारी अविनाश कुमार के कुशल मार्ग निर्देशन में जनपद की समस्त नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु 05 व 06 सितम्बर 2021 को विशेष सफाई अभियान चलाकर सभी वार्डो एवं गांवों में सड़कों, गलियों एवं नाली-नालों की सफाई, खाली प्लाटों की सफाई, जल भराव वाले स्थलों की सफाई के साथ कीटनाशक/एन्टी लार्वा दवाईयों का छिड़काव भी करवाया गया। और जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारियों ने नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण विशेष सफाई अभियान का निरीक्षण किया तथा समस्त अधिशासी अधिकारियों ने अपनी नगरीय निकायों का निरन्तर भ्रमण कर सफाई कार्याे का निरन्तर पर्यवेक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से कहा है कि डेंगू के मच्छर रूके हुए पानी पर पनपते इसलिए बुखार एवं संचारी रोगों की रोकथाम हेतु अपने वार्डो एवं गांवों में विशेष सफाई रखें तथा किसी प्रकार का जल भराव न होने दें और बुखार होने पर पीड़ित को तत्काल निकट के प्राथमिक स्वास्थ्य पर खून की जांच कराकर दवाई लें। उन्होने समस्त अधिशासी अधिकारियों आदि निर्देश दिये है कि सम्भावित डेंगू बुखार एवं संचारी रोगों के दृष्टिगत निरन्तर सफाई अभियान चलाते रहे।