हरदोई। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन ने बताया कि द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत लखनऊ बस स्टाप पर बस,ट्रक,ऑटो, ई रिक्शा व टैक्सी चालकों के यूनियन पदाधिकारियों एवं परिवहन अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थित में सड़क सुरक्षा एवं कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी को सड़क सुरक्षा का पालन एवं कोविड-19 में सावधानी बरतने की शपथ दिलायी गयी।कार्यक्रम में यात्री कर अधिकारी विवेक सिंह, बस,ट्रक, ऑटो,ई रिक्शा व टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी आदि उपस्थि रहें। कार्यक्रम में लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी पम्पलेट एवं बुकलेट आदि का वितरण किया गया।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …