मल्लावां/हरदोई।कस्बे में दो जगहों से दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन पर धूमधाम से बारात निकालकर नगर में घुमाकर दुर्गा प्रतिमा को मेहदीघाट पर भू विसर्जित किया गया।
कस्बे के रामलीला मैदान में चेयरमैन अंकित जायसवाल व समाजसेवी विशाल जायसवाल के द्वारा मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापना की गई थी। दूसरी ओर मोहल्ला बाजीगंज स्थित फूलमती मंदिर में पहले नवरात्र पर दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की गई थी।नवरात्र में दोनों जगहों पर मंदिर पर मातारानी की सुबह शाम पूजन आरती की जाती रही।शनिवार को दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन की बारात मंदिर परिसर से ढोल नगाड़ो व गाने बाजे के साथ निकाली गई। भक्त देवीगीतों पर झूमते नाचते व अमीर गुलाल उड़ाते रहे। बारात रामलीला मैदान से उठकर,सुभाष पार्क, बड़ाचौराहा से छोटा चौराहा,मिट्ठू बाबा, भगवंत नगर,गोवर्धनपुर, कटरा से निकलकर कलेनापुर,ठठिया,राघौपुर होते हुए मेहदीघाट पर गई।जहां पर मूर्ति को भूविसर्जित की गई।
इस दौरान विशाल जायसवाल,संजय जायसवाल, नंदकिशोर गुप्ता,विवेक अवस्थी, निशांत राठौर,डा अजय राठौर, शानू शर्मा समेत तमाम महिला पुरुष भक्त मौजूद रहे।