कोविड-19 के दृष्टिगत जुलूस पे लगी पाबंदी को रखा गया बरकरार, नहीं निकल सका परम्परागत जुलूस
कमरुल खान बिलग्राम
बिलग्राम हरदोई। । बिलग्राम नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सादगीपूर्ण तरीके से अकीदतमंदो ने अपने आका व मौला जनाब ए मोहम्मदुर्रसूल अल्लाह सल्लहो अलैहि वस्सलम का यौमें पैदाइश, ईद मिलादुन्नबी मनाया कोविड 19 के द्रष्टिगत इस बार भी सासन के द्वारा जुलूस पर पाबंदी बरकरार रखी गई जिसके चलते अकीदतमंदो को नगर में जुलूस निकाल पाने की हसरत सिर्फ दिल में दबा कर ही रखनी पड़ी आसपास के गांवों में भी जुलूस को तर्क कर के जश्ने ईदमिलादुन्नबी की जगह जगह महफ़िलें सजा कर जश्न मनाया गया आपको बता दें कि बारह रबीउल अव्वल को पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लललाहो अलैहि वसल्लम की यौमे विलादत यानी (जन्मदिन) है। इसलिए इस खास दिन को इस्लाम धर्म के मानने वाले जश्ने ईद मिलादुन्नबी के रूप में धूमधाम व बड़ी अकीदत व एहतराम के साथ मनाते हैं इस दिन ज्यादातर मुसलमान अपने अपने घरों, मस्जिदों, दरगाहों, मजारों, को सजा कर चराग़ा करते हैं । सोमवार की रात बिलग्राम नगर की विभिन्न जगहों मस्जिदों व खानकाहों और सड़कों से लेकर गली मोहल्लों तक को तरह तरह की झालरों,क़ुमकुमों व खूबसूरत दरों (गेटों)को बनाकर दुल्हन की तरह सजाया गया जिन्हें देखने के लिए देर रात तक तमाम बिलग्राम नगर में लोग आते जाते दिखे, इसके अलावा हज़रत सैय्यद उवैसे मुस्तफ़ा वास्ती की सरपरस्ती में खानकाहे सुगरविया मोहल्ला मैदानपुरा, व खानकाहे इमादुद्दीन मोहल्ला काजीपुरा, मोहल्ला रफैय्यतगंज आदि में भी जगह जगह महफ़िलें सजाई गयीं जिसमें तक़रीर व नाते नबी सल्लललाहो अलैहि वसल्लम का प्रोग्राम देर रात तक चलता रहा। कई जगह प्रोग्राम में बाहर से आने वाले उलेमाओं व शायरों ने शिरकत कर खिताब किया और दुनिया के आखरी पैगंबर की हालात ए जिंदगी पर रोशनी डाली। ख़ानक़ाह आलिया क़ादिरिया सुगरविया मोहल्ला मैदानपुरा में जश्ने ईद मिलादुन्नबी की महफ़िल बाद नमाज़े इंशा मदरसा दारुल उलूम दावतुसुगरा के सहन में सजाई गई जिसमें हाफिज़ अनवार हुसैन,मौलाना अब्दुल करीम,शोएब रज़ा उवैसी,नूरैंन ने नबी की शान में नात शरीफ़ पढ़ी। प्रोग्राम की सरपरस्ती सैय्यद उवैस मुस्तफ़ा वास्ती ,व सैय्यद बादशाह हुसैन वास्ती, सैय्यद फैज़ान मुस्तफ़ा वास्ती ने की इस अवसर पर वाजिद हुसैन, रईस मियां, गुफरान, अब्दुल अज़ीम उवैसी एडवोकेट सज्जाद हुसैन एडवोकेट अब्दुल फ़हीम आदि लोग मौजूद रहे।