माधौगंज,हरदोई।कुरसठ चौकी क्षेत्र के ग्राम सेउढई में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर चौकी कुरसठ पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार,ग्राम सेउढई निवासी राकेश कनौजिया की शादी लगभग 4 माह पहले उन्नाव निवासी आरती कनौजिया 19 के साथ हुई थी। परिजनों ने बताया कि आरती को दौरा पड़ता था जिसका इलाज चल रहा था, वही मायके पक्ष ने भी दौरा पड़ने की बात को बताया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी संदीप सिंह ने भी दौरा पड़ने की परिजनों द्वारा बताई गई बात की पुष्टि की है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …