हरदोई।अपरजिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी ने बताया है कि जनपद मे आज से आयोजित होने वाले स्वीप कार्यक्रमों की श्रंखला में उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर पर अभिभावकों को बुलाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जनपद के विभिन्न ब्लाकों मे शिक्षकों, अनुदेशकों व शिक्षा मि़त्रों द्वारा बूथ स्तर पर स्कूली बच्चों की मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गयी। स्कूली बच्चें अपने हाथों मे मतदाताओं को जागरूक करने वाले नारे लिखी तखतियां लिये थे। स्कूलों के स्टाफ द्वारा व्यक्तिगत रूप से भी लोगों को जागरूक किया गया।
अपरजिलाधिकारी ने बताया कि जिन लोगों की उम्र 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष या अधिक हो रही है वे मतदाता सूची मे निर्धारित फार्म भरकर अपना नाम अवश्य दर्ज कराये। उन्होंने समाज के प्रबुद्वजनों से अपील की है कि वे लोगों के बीच जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करे और मतदान की पात्रता रखने वाले छूटे हुये लोगों को मतदाता सूची मे नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करें। उन्होेंने बताया कि स्वीप कार्यक्रमो की श्रंखला मे कल 16 नवम्बर को रंगोली व पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।