कछौना/हरदोई।कोतवाली इलाके के बेरुआ गांव में खेत की तरफ गई एक महिला की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई। काफी देर तक जब महिला घर नहीं पहुंची तो उसकी तलाश की गई तो घर से करीब 50 कदम के बाहर बने अहाते में रक्तरंजित उसका शव पड़ा पाया गया। हत्या की सनसनीखेज वारदात की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पर भेज दिया है।मृतका के ससुर की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में लगी।पुलिस का कहना है कि पूरे मामले का जल्द खुलासा कर लिया जाएगा।
हत्या की सनसनीखेज वारदात कोतवाली कछौना इलाके के बेरुआ गांव में हुई। यहां की रहने वाली लगभग 28 वर्ष कि महिला तबस्सुम देर रात को घर के पड़ोस में खेत की तरफ शौच के लिए गई हुई थी।महिला के साथ उसकी 6 साल की पुत्री भी गई हुई थी। इधर काफी देर तक जब महिला घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई और तबस्सुम का देवर तारिक अपनी भाभी की खोज के लिए घर से बाहर निकला,जैसा कि बताया गया है कि तारिक अपनी भाभी को खोजते हुए घर के बाहर करीब 50 कदम की दूरी पर स्थित शीतला के खेत पर गया तो वहां जाकर उसने देखा कि विनोद कश्यप और उमर कुरेशी के अहाते में उसकी भाभी का रक्तरंजित शव पड़ा हुआ था।घर के 50 कदम दूर हुई इस सनसनी खेज वारदात की जानकारी परिजनों व ग्रामीणों को लगी तो परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे।परिजन महिला के शव को उठाकर घर ले आए और सूचना पुलिस को दी। हत्या की इस वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। हत्या की वारदात की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया परिजनों से व ग्रामीणों से जानकारी ली और उसके बाद शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।मृतका के ससुर सज्जाद हुसैन ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जाता है कि मृतका तबस्सुम का पति आबिद एक दिन पहले ही लुधियाना काम करने गया हुआ है।वहीं पुलिस जल्द ही पूरे मामले के खुलासे की बात कह रही है। वहीं घटना को लेकर तमाम प्रकार की चर्चाएं गांव में हो रही है।