हरदोई। अपर जिलाधिकारी ने बताया है कि स्वीप कार्यक्रमों की श्रंखला मे आज जनपद के विभिन्न विद्यालयों में मतदाता जागरूकता के लिए मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मेंहदी प्रतियोगिता अभियान का आयोजन बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में शिक्षकों व अनुदेशकों द्वारा कराया गया। मेंहदी प्रतियोगिता मे बच्चों नेे विशेष उत्साह दिखाया।
मेंहदी प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को मतदान करने व मतदाता सूची मे नाम दर्ज कराने के लिये प्रेरित किया गया। मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय स्तर पर किया गया। उन्होने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिये नोडल अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी भी नामित किये गये है जिनके निर्देशन मे समस्त स्वीप कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने जनपद के प्रबुद्वजनों से भी अपील की है कि वे मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करे। अधिक मतदान से हमारा लोकतंत्र मजबूत होता है। जागरूक मतदाता सफल लोकतन्त्र का आधार होता है। सफल आयोजनों के सम्बन्ध में जिला स्काउट मास्टर पंकज वर्मा का सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वीप कार्यक्रमों की श्रंखला मे 26 नवम्बर को निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।