प्रतीकात्मक फोटो
हरदोई। शारदा नहर विभाग के अफसरो और स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से रोजाना बालू खनन किया जा रहा है। बताया जाता है सहोरा नहर पुल पर रोज रात में ट्रैक्टर ट्रालियों से अवैध खनन होता है। अगर धोखे से कोई बुग्गी तांगा बालू खनन कर ले तो शारदा नहर के अफसर तुरंत नोटिस भेज देते और उनके लिए पुलिस भी सख्त हो जाती है।
बाकी ट्रैक्टर ट्राली रात भर खनन करते रहे कोई देखने सुनने वाला नही है। थाना लोनार क्षेत्र के बावन नहर पुल के पास और सहोरा नहर पुल के पास ट्रैक्टर ट्राली से अवैध खनन होता है। बावन में नहर पुल तोड़कर नया बनाया जा रहा है इसलिए नहर सूखी पड़ी है। जिसके चलते बालू माफिया सक्रिय हैं। यह खनन पुलिस और नहर विभाग के अफसरो की मिलीभगत से होता है। सूत्र बताते है बावन चौकी पर तैनात रमेश यादव नामक सिपाही रोजाना बालू खनन का हिसाब किताब करने जाता है उसी की देखकर में यह काला कारोबार हो रहा है। शारदा नहर के एक जिम्मेदार अधिकारी ने बताया कि बावन में खनन करने वाले 6 तांगा बुग्गी संचालको को नोटिस भेजा जा चुका है। लेकिन जब उनसे यह पूछा गया कि कितने ट्रैक्टर ट्राली संचालको को नोटिस दिया गया तब वे इस बात का जबाब नही दे सके।