लोगों की गाढ़ी कमाई वापस दिलाए जाने की मांग कर सौंपा ज्ञापन
हरदोई।जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई ने सहारा इण्डिया व प्लस ग्रुप द्वारा आम लोगों, गरीबों के पैसे हड़पे जाने का विरोध करते हुए भुगतान कराए जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के पश्चात महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रेषित किया।
प्रदर्शन में उपस्थित प्रदेश सचिव एवं हरदोई कांग्रेस प्रभारी जीतलाल सरोज ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सहारा और पल्स कंपनियों ने करोड़ों लोगों का पैसा आरडी योजना में भारी मुनाफे का लालच देकर जमा कराया। गरीबों, सामान्य वर्ग के लोगों ने अपने बेहतर भविष्य,बेटियों की शादी आदि के लिए अपनी मोटी कमाई सहारा में जमा कराई जो निश्चित मियाद पूरी होने के बाद भी सालों से नहीं मिल पा रही है। प्रदेश का कोई ऐसा जिला या क्षेत्र अछूता नहीं,जहां, गरीब और सामान्य वर्ग के लोगों का पैसा सहारा में ना फंसा हो।पल्स ग्रुप ने भी रियल स्टेट कम्पनी में प्लाटिंग व हाउसिंग की स्कीम के तहत पैसा जमा किया।लेकिन अब लोग एक एक पाई के लिए तरस रहे हैं।
जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा कि निवेशक पिछले चार-पांच साल से लगातार इन कंपनियों के चक्कर लगा रहे हैं।इनकी शाखाओं में जाने पर वहां मौजूद लोग पैसा मिल जाएगा,यह कहकर टाल देते हैं,इन कंपनियों में से लगभग 12 लाख कर्मचारियों का पैसा तक फंसा हुआ है। परंतु सरकार के पास ऐसा कोई डेटा तक नहीं है जिससे यह पता चल सके कि प्रदेश के कितने लोगों का पैसा इन कंपनियों में फंसा हुआ है।
शहर अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी ने कहा कि हमारी मांग है कि सहारा एवं पल्स कंपनियों में निवेश करने वाले प्रदेश के गरीब एवं मध्यम वर्गीय लोगों को सूचीबद्ध कर तत्काल उनका पैसा वापस हो।
इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से नेतम भारती, डॉ अजीमुश्शान,साधू सिंह, शशिबाला वर्मा,शिवपाल वर्मा,निर्भान सिंह यादव, राजवर्धन सिंह राजू, मो एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अमरेंद्र शर्मा आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।