जनप्रतिनिधियों की शिकायतों एवं सुझावों के निस्तारण हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त करें:-राजपाल
हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत विधान परिषद समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधान परिषद सभापति राजपाल कश्यप ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सांसद,लोक सभा सांसद एवं विधायक व राज्य सभा सदस्य से उनके क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यो की सूची प्राप्त करें और बिना भेदभाव के सभी के कार्य प्राथमिकता पर करायें।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सभापति ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओपी तिवारी को निर्देश दिये कि वर्तमान में कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सभी सीएचसी/पीएचसी पर अतिरिक्त बेडों की व्यवस्था रखने के साथ चिकित्सकों एवं दवाओं की उपलब्धता बनायें रखें। बैठक में नहर विभाग,विद्युत,पर्यटन, नलकूप,कृषि एवं अन्य विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए सभापति ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायतों का तत्काल प्रभाव से निस्तारण कराएं।
बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा कुछ अधिकारियों द्वारा फोन न उठाये जाने की शिकायत पर सभापति ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार से कहा कि जनप्रतिनिधियों का फोन न उठाने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही करें और जनप्रतिनिधियों की प्राप्त शिकायतों एवं सुझावों के निस्तारण के सम्बन्ध में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें जो प्राप्त शिकायतों एवं सुझावों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेज कर समय पर शिकायतों एवं सुझावों के निस्तारण की जानकारी संबंधित जनप्रतिनिधि को उपलब्ध करायेगा।
बैठक में समिति अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय,एमएलसी लाल बिहारी यादव व मिसाऊदीन,मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम प्रकाश वर्मा,जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चन्द्र, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित अधिशासी अभियंता जल निगम,नलकूप, विद्युत, शारदा नहर सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।