दो सप्ताह से अधिक खांसी,बुखार,वजन कम होना,भूख काम,सांस फूलने पीआर टीबी की जांच कराएं-डॉ अजमानी
कोविड से पैनिक न हों,मास्क,दूरी अपनाएं-डॉ ओ पी तिवारी
हरदोई। आजादी के अमृत महोत्सव आइकॉनिक वीक ऑफ हेल्थ कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम,शहर के एक होटल में कार्यशाला हुई, जिसमें टीबी से संबंधित लोगों को जागरुक करने का संदेश दिया गया। जिसमे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी तिवारी मौजूद रहे।
आईकॉनिक वीक आफ हेल्थ कार्यशाला में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अमरजीत सिंह अजमानी ने बताया कि 3 जनवरी से 9 जनवरी तक आईकॉनिक वीक आफ हेल्थ कार्यक्रम हो रहे हैं, प्रधानमंत्री का 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने का लक्ष्य है। डॉ अजमानी ने कहा कि यदि आप के निकट किसी भी व्यक्ति को 2 सप्ताह या अधिक समय से खांसी,बुखार, वजन कम होना,भूख ना लगना और सांस का फूलना जैसी समस्याएं हो तो तुरंत क्षय रोग केंद्रों से बलगम की जांच कराएं। इसकी जांच व उपचार पूर्णता निःशुल्क है। कोर्स के हिसाब से नियमित दवा खाएं। डॉट पद्धति से टीबी के मरीजों का इलाज किया जाता है।6 से 8 महीने तक नियमित दवा खाकर रोगी शीघ्र रोग मुक्त हो जाता है।
श्री अजमानी ने बताया, 30 अक्टूबर 2004 को जनपद हरदोई में यह कार्यक्रम शुरू हुआ था, वर्तमान समय में जनपद के बीच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी यूनिट हुआ। 43 केंद्रों पर माइक्रोस्कॉपी केंद्रों की स्थापना की गई है।
उन्होंने बताया कि निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत उपचार के दौरान क्षय रोगियों को पोषण हेतु ₹500 प्रतिमाह देने का प्रावधान किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों के व्यक्तियों को सलाह दी जाती है कि कोई भी लक्षण होने पर बलगम की जांच अवश्य कराएं, जिसे वह क्षयमुक्त किया जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओ पी तिवारी ने कहा कि इस कोरोना पीरियड में नए वैरीअंट से घबराने की जरूरत नहीं है मास्क लगाना और दूरी रखना सिर्फ इसका बचाव है।अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराएं जो एक डोज ले चुके हैं वह अपना दूसरा डोज लगवाएं।
15 प्लस के बच्चों का टीकाकरण हो रहा है बच्चे बड़े जोश के साथ टीकाकरण करवा रहे हैं।डीपीटीसी जावेद खान एसटीएस बृजेश कुमार मिश्रा,डीपीसी महेंद्र कुमार यादव, बीसीजी उपदेश कुमार सिंह और एसटी एस खालिद हुसैन समेत पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।















