हरपालपुर/हरदोई।स्थानीय कस्बा हरपालपुर में आने वाले ग्रामीणों से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लगवाने के नाम पर अवैध वसूली का सिलसिला जारी है।वहीं इस मामले की शिकायत जिला अधिकारी से की गई है।
हरपालपुर कस्बा निवासी योतीशपाल पुत्र रामपाल सिंह ने जिलाधिकारी अविनाश कुमार को भेजे गए शिकायती पत्र में बताया है। कि वह लगातार 8 दिनों से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराने के लिए कस्बा में स्थित डाकघर में चक्कर लगा रहे हैं। उनसे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराने के लिए ₹200 की मांग की जा रही है। उन्होंने जिला अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि डाक घर के बड़े बाबू के द्वारा खाता खुलवाने का दबाव भी बनाया जा रहा है।