हरदोई।श्री सीताराम सुंदरकांड सत्संग सेवा समिति एवं राम जानकी परिवार द्वारा शहर के महाराज सिंह पार्क में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन दिल्ली से पधारे कथा व्यास श्रद्धेय आचार्य रामजी भाई द्वारा गोवर्धन लीला की कथा विस्तार पूर्वक सुनाई गई।
आचार्य प्रवर ने भगवान के नामकरण की कथा सुनाते हुए कहा, यथा नाम तथा गुण मनुष्य का जैसा नाम होता है वैसे ही जीवन में विचार, प्रभाव व चरित्र बनता है।इसीलिए हमेशा सुंदर पवित्र नाम रखना चाहिए।
प्रभु श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का मोहक वर्णन करते हुए पूतना उद्धार, माखन चोरी व गोवर्धन लीला के प्रसंग को सुनाया।प्रभु श्रीकृष्ण ने दुष्ट पूतना राक्षसी का वध कर उसका उद्धार किया।प्रभु श्रीकृष्ण बाल सुलभ लीलाएं करते हुए गोपियों का माखन चुराते है।प्रभु की इस लीला को देख गोपिकाएं भाव विभोर हो उठते हैं।माता यशोदा द्वारा नटखट कन्हैया को समझना और डाँट लगाना की लीला सभी को मोहित कर गई। कथा व्यास ने कहा कि भगवान की शरणागति सदा मंगल कल्याणकारी होती है।
प्रभु के शरण में जो आता है उसका उद्धार निश्चित है।बिना अहम भावना के व्यक्ति को सदैव प्रभु चरणों मे ध्यान लगाना चाहिए।प्रभु श्रीकृष्ण द्वारा देवराज इंद्र के मद को दूर करने हेतु गोवर्धन लीला की गई गोवर्धन पर्वत को एक उंगली पर धारण कर समस्त गोकुल वासियों की इंद्र के प्रकोप से रक्षा कर इंद्र के घमंड को चूर चूर कर व्यक्ति को अहम भाव से दूर रहने की सीख दी।कथा में मनमोहक झांकियों ने सभी का मन मोहा।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र नीरज,भाजपा अवध क्षेत्र के महामंत्री पीके वर्मा,नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर,डॉ नीरज वर्मा,अमित त्रिवेदी,
सन्तोष मिश्र,अवधेश पाण्डेय आदि रहे।आयोजक सन्तोष मिश्र ने बताया कि दिनांक 10 अप्रैल को श्री राम नवमी के अवसर पर प्रातः 10 बजे से श्री राम जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जाएगा।