रेलवे पुल किनारे ,नई आबादी गंदगी के भंवर जाल में
कैसे होगा मुख्यमंत्री के संचारी रोग के नियंत्रण के कवायत का सपना
हरदोई। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचारी रोग के नियंत्रण अभियान में नगर पालिका क्षेत्र जहां नगरीय क्षेत्रों का कूड़ा, करकट,गंदगी, मृत पशुओं आदि को ग्रामीण क्षेत्रों में बसे नई आबादी के क्षेत्र में डंपिंग क्षेत्र नगर पालिका द्वारा मनमाने रूप से बनाए जाने से ग्रामीण वासी परेशान हैं और वे अपनी परेशानी कहें तो किससे कहें, कूड़ा डालने वाले लोगों से कहा भी जाता है तो बताते हैं कि मुझे यहीं डालने के लिए बताया गया है जहां जिलाधिकारी जी शासन के निर्देशों का पालन कराने में व्यस्त हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में नगर पालिका परिषद की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में फैलाई जा रही गंदगी और उससे होने वाली बीमारियों से संचारी रोग को कैसे नियंत्रण किया जा सकता है।
मालूम हो कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार ,
संचारी रोग के नियंत्रण हेतु बड़े बजट की योजनाएं चलाई जा रही हैं नगरीय क्षेत्रों के कूड़े के निस्तारण की कोई ना ही व्यवस्था है ना ही कोई निश्चित डंपिंग क्षेत्र बनाया गया है।रेलवे पुल और रेलवे लाइन के किनारे बसी नई आबादी इस बात से खफा है कि इन क्षेत्रों को कूड़ा डंपिंग क्षेत्र बना कर रख दिया गया है जिसमें आग लगा दी जाती है आग लगा देने से पूरा धुंधला छा जाता है जिससे लोगों में खांसी,दमा की शिकायतें पनप रही हैं। लोगों का कहना है कि यह कहां का न्याय है कि नगरीय क्षेत्रों की गंदगी ग्रामीण क्षेत्रों में डाल दी जाए और उसके निस्तारण की कोई व्यवस्था ना की जाए ,यहां तक कि मृत पशुओं को भी रेलवे लाइन के किनारे डाल दिया जाता है जिससे वासियों को दुर्गंध से दो चार होना पड़ता है। ग्रामीण वासियों का कहना है कि जिलाधिकारी नगर पालिका क्षेत्र की इस करतूत को भी ध्यान में रखें , ग्रामीण क्षेत्रों में पनप रही एक बीमारी को बीमार जन जब नगरीय क्षेत्रों के अस्पतालों में इलाज कराएंगे और बीमारी का संचार होगा, ऐसे में मुख्यमंत्री के संचारी रोग नियंत्रण की कवायद कैसे पूरी होगी।