*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।। अधिवक्ता कल्याण एशोसिएशन ने बिलग्राम के वरिष्ठ पत्रकार आरिफ नवाब शब्बू व समाजसेवी दस्तावेज लेखक आसिफ़ अली शम्मू एडवोकेट हामिद अली अदीब की माता जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दुख जताया। इसके साथ ही शोक में न्यायिक कार्य से भी विरत रहे।
शोक सभा का आयोजन तहसील प्रांगण में सुबह 11 बजे किया गया जिसकी अध्यक्षता कार्यवाहक अध्यक्ष श्री राम पाल सिंह ने की इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने एक मिनट का खड़े होकर म्रतका के रूह की शांति के लिए दुआ की और शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की तथा शोक प्रस्ताव पास कर पूरे दिन कार्य से विरत रहे।