नौ जनवरी से चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान

शून्य से पाँच साल तक के बच्चों के लिए चलेगा अभियान
फरवरी और मार्च में भी चलेगा विशेष टीकाकरण पखवारा
हरदोई।मीजल्स(खसरा) एवं रूबेला(एमआर) के उन्मूलन तथा नियमित टीकाकरण में गुणात्मक सुधार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए शून्य से पाँच साल तक के बच्चों के लिए नौ जनवरी से विशेष टीकाकरण पखवारा चलाया जाएगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.राजेश कुमार तिवारी ने दी।
उन्होंने बताया कि विशेष टीकाकरण पखवारा तीन चरणों में जनवरी, फरवरी और मार्च माह में चलेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सरकार बच्चों में एमआर सहित अन्य सभी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रतिबद्ध है। पखवारे में पाँच वर्ष तक की आयु के बच्चों को एमआर की दो डोज एवं किसी भी वैक्सीन से छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। इस पखवारे के आयोजन का उद्देश्य एमआर उन्मूलन के लिए एमआर वैक्सीन की अतिरिक्त डोज दिया जाना है। इसके अलावा जो बच्चे टीकाकरण से छूटे हैं उनका टीकाकरण किया जाना है और जिन बच्चों का टीकाकरण अधूरा है उनका भी टीकाकरण करना है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.आर.के.सिंह.ने बताया कि इस अभियान में कुल 347841 बच्चों का टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है । टीकाकरण के लिए 3731 सत्र आयोजित किए जाएंगे । विशेष टीकाकरण अभियान के लिए 3731 टीमें बनाई गई हैं । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि इस पखवारे में ईंट भट्ठों, घुमंतू परिवारों, निर्माणाधीन स्थलों, मलिन बस्तियों और कम टीकाकरण कवरेज वाले क्षेत्रों में ज्यादा ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसके साथ ही उन क्षेत्रों पर भी जोर दिया जाएगा जहां एएनएम की नियुक्ति नहीं है, एएनएम लंबी छुट्टी पर हैं, छोटे पुरवा और गाँव जहां टीकाकरण सत्र आयोजित नहीं होते हैं। इसके साथ आपने बताया कि अब बच्चों को इंजेक्टेबल पोलियो के दो के स्थान पर तीन टीके दिये जायेंगे। तीसरा टीका नौ माह की उम्र पर बूस्टर के रूप में दिया जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी इंद्रभूषण सिंह ने बताया कि  28 दिसंबर 2022 से 26 जनवरी 2023 तक चलने वाले बाल पोषण माह के दौरान नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक भी दी जा रही है ।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *