हरदोई।जनपद में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर के नेतृत्व में थाना बेनीगंज के ग्राम कोरोकलां थाना शाहाबाद के ग्राम खेड़ा बीबीजई, काशीराम कालोनी थाना सवायजपुर के ग्राम खितौली मे आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दबिश की कार्रवाई की गई।
दबिश के दौरान सघन तलाशी में लगभग 145 लीटर कच्ची शराब एवं लगभग 250 किलोग्राम लहन बरामद हुई ,शराब को कब्जे में लेते हुए लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया । आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओ मे 06 अभियोग संबंधित थाना मे पंजीकृत किए गया।