हरपालपुर,हरदोई।स्थानीय कस्बे में स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में शिक्षकों ने सरकार द्वारा गोपनीय आख्या लागू किए जाने को लेकर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया।ब्लॉक संसाधन केंद्र पर प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि सरकार द्वारा शिक्षकों की गोपनीय आख्या से होने वाले शोषण के विरुद्ध काली पट्टी बांधकर लगातार प्रदर्शन जारी रहेगा। जब तक सरकार काला कानून वापस नहीं लेती है। शिक्षकों का संघर्ष जारी रहेगा।शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने व उन्हें अध्यापक के पद पर तैनात किये जाने,अनुदेशकों का मानदेय बढाने, हर सरकारी अधिकारी की तरह शिक्षकों को भी चिकित्सा सेवा निःशुल्क दिलाने ,प्रदेश में सभी विभागों में प्रोन्नति लगातार हो रही है परंतु बेसिक शिक्षकों की प्रोन्नति वर्ष 2015 से अकारण बाधित है अभिलंब प्रोन्नति की जाए।सामूहिक बीमा की सीमा बढ़ाकर ₹10 लाख की जाए। प्रदेश के बेसिक शिक्षकों को शत प्रतिशत प्रोन्नति वेतनमान का लाभ दिया जाए समेत मुख्यमंत्री को संबोधित 21 सूत्रीय ज्ञापन बीएसए को भेजा गया। इस मौके पर ब्लॉक संरक्षक अवधेश कुमार मिश्र, जिला लेखाकार अवधेश मिश्रा, अखिलेश मिश्रा,राम मनोहर मिश्रा, रजनीश शुक्ला, अखिलेश, श्यामवीर सिंह रामचंद्र वीरपाल आदि मौजूद रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …