पंजाब और दिल्ली से आ रही ट्रेनों के यात्रियों का हो रहा आरटी पीसीआर कोविड टेस्ट


कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अलर्ट हुआ हरदोई प्रशासन

हरदोई रेलवे स्टेशन पर कई राज्यों से आ रहे होली के मद्देनजर यात्री
स्वास्थ्य महकमा रेल प्रशासन जिला प्रशासन को लेकर हुआ सतर्क

हरदोई।जिले के प्रमुख रेलवे स्टेशन पर दिल्ली पंजाब से आ रहे यात्रियों की कोरोनावायरस को लेकर सतर्कता से जांच की जा रही है इसके लिए समस्त  ट्रेनों से आ रहे यात्रियों की RTPCR जांच की जा रही है बताते चलें कि महाराष्ट्र दिल्ली पंजाब के यात्रियों पर खास निगरानी जिला स्वास्थ्य विभाग रेल प्रशासन जिला प्रशासन की तरफ से की जा रही है।तस्वीरों में यह हरदोई का रेलवे स्टेशन है जहां पर दिल्ली पंजाब लखनऊ बिहार से ट्रेनों का आवागमन होता है कुछ दिनों पहले मुंबई केरल छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश दिल्ली और पंजाब में कोरोनावायरस अचानक बढ़ने लगे हैं और हरदोई रेलवे स्टेशन पर पंजाब दिल्ली से ज्यादातर यात्री आते हैं इसी को देखते हुए हरदोई जिला प्रशासन और रेल प्रशासन स्वास्थ विभाग ने मिलकर कोरोनावायरस के संदिग्ध यात्रियों की RTPCR जांच शुरू कर दी है रेलवे सुरक्षा बल के कमांडर धर्मवीर सिंह का कहना है कि जो ट्रेन है हरदोई रेलवे स्टेशन पर शहर रही है उन से उतरने वाले यात्रियों खासकर जो संदिग्ध है उनकी जांच हरदोई रेलवे स्टेशन पर की जा रही है कोविड-19 के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए यह जांच लगातार हरदोई रेलवे स्टेशन पर जारी है।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *