बघौली पुलिस ने पत्नी सहित तीन आरोपियों को भेजा जेल
बघौली,हरदोई।थाना क्षेत्र के भुजा पुरवा के पास बरसाती नाला में मिले शव की गुत्थी पुलिस की सक्रियता के कारण सुलझ गई है जिसमें शामिल तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है वहीं एक अभियुक्त अभी भी फरार है।मिली जानकारी के अनुसार,बघौली थाना क्षेत्र के बन्नापुर निवासी मृतक बबलू सिंह उम्र 30 पुत्र सूर्यपाल सिंह घर से गायब हो गया था, जिसका अध जला शव पुलिस ने बरसाती नाला भुजा पुरवा के पास से एक नाले में बने गड्ढे से बरामद किया था। पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए मृतक के परिजनों से पूछताछ की थी जिसमें शक होने के कारण मृतक बबलू सिंह की पत्नी रीना सिंह को पुलिस ने कल ही घर से हिरासत में ले लिया था। मृतक की पत्नी रीना सिंह को जब पुलिस थाने लेकर आई और पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। रीना सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके चचेरे देवर अनुज सिंह के साथ 2 वर्ष से अवैध संबंध थे और उसी ने उसके पति की हत्या करवा दी है। रीना सिंह के द्वारा दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने अनुज सिंह की खोजबीन शुरू कर दी ।आज सुबह 7:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि अनुज सिंह आज सुबह मुखबिर की सूचना पर थाना अध्यक्ष सुभाष चंद्र सरोज व चौकी प्रभारी जावेद अख्तर माधौगंज बघौली रोड पर दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में सई नदी के किनारे कहीं भागने की फिराक में खड़े हैं। पुलिस को देख कर भागने लगे, पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया और थाने ले आई। थाने में पूछताछ करने पर एक व्यक्ति ने अपना नाम अनुज सिंह पुत्र रविंद्र सिंह तथा दूसरे व्यक्ति ने रोहित पुत्र रामबालक निवासी बन्नापुर बताया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अनुज सिंह से जब कड़ाई से पूछताछ की तो पूरे हत्याकांड का खुलासा हो गया।अभियुक्त अनुज कुमार सिंह ने बताया कि उसके मृतक की पत्नी रीना सिंह के साथ 2 वर्षों से अवैध संबंध थे और रीना सिंह का सारा जेवर उसी के पास रखा था। अभियुक्त अनुज सिंह ने बताया कि बबलू सिंह की हत्या करने के लिए ₹25000 पर रीना सिंह का सोने का हार बघौली चौराहा स्थित एक दुकान पर गिरवी रख दिया था। इन्हीं पैसों से सभी ने मिलकर शराब पी थी।इसके बाद उसने बबलू सिंह पुत्र सूर्यपाल सिंह को अपने साथी मोहित पुत्र रामबालक व राधे पुत्र रोहन के साथ मिलकर पहले शराब पिलाई और उसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। अभियुक्त अनुज सिंह ने बताया कि हत्या करने के बाद सभी अभियुक्तों ने लकड़ी इकट्ठा करके शव आग के हवाले कर दिया और वहां से चले आए, लेकिन सुबह 4:00 बजे जब इन लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो मृतक का अधजला शव पड़ा था, जिसे सभी अभियुक्तों ने मिलकर वहां से उठाकर एक सुनसान नाले में गड्ढा खोदकर दफना दिया था। इस संबंध में थाना प्रभारी सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि मृतक के भाई पिंटू सिंह पुत्र सूर्यपाल सिंह की तहरीर पर मृतक की पत्नी व अन्य सभी अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर के जेल भेज दिया गया है।