हरपालपुर,हरदोई।जिले की पुलिस ने लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है,इस गिरोह के सदस्य लग्जरी वाहनो में सवारियों को बिठाकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे और बड़ी ही आसानी के साथ फरार हो जाते थे,पुलिस को इस गिरोह के सदस्यों के एक जगह पर इकट्ठा होने की सूचना मिली थी,मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की,पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकदी,ज्वेलरी और तीन लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं,अब पुलिस गिरफ्तार शातिर लुटेरों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।एएसपी कपिल देव सिंह ने बताया,जिले की कोतवाली हरपालपुर पुलिस ने फर्रुखाबाद जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के सुनील सिंह ,शमशाबाद थाना क्षेत्र के रितेश भारद्वाज और कोतवाली शहर थाना क्षेत्र के विकास राजपूत को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। यह तीनों शातिर किस्म के अपराधी हैं, हरदोई जनपद में टडियावां, हरपालपुर ,संडीला, पाली और कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं, यह लग्जरी वाहनों से सवारियों के रूप में लोगों को गाड़ियों में बिठाते थे और फिर सुनसान इलाके में ले जाकर तमंचे के बल पर उनके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे।कोतवाली हरपालपुर पुलिस को अर्जुनपुर पैंटून पुल के पास इनके इकट्ठा होने की सूचना मिली थी,जिसके बाद पुलिस ने इनकी घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही लेटरों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, इलाकाई पुलिस ने इनकी घेराबंदी की और घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने तीनों शातिर अपराधियों के कब्जे से 25 हजार 500 रुपये नकद, दो अवैध तमंचा ,लूटी गई ज्वेलरी, पांच कारतूस, तीन लग्जरी गाड़ियां बरामद की है,पुलिस तीनों शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी के साथ ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटी है।
Check Also
जेबकतरों ने ग्राम सरौना के बीडीसी की जेब काटी
गांव से बिलग्राम कृषि उत्पाद खरीदने आया था किसान *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। नगर …