प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने गिनाई 4 वर्ष में हरदोई के विकास की उपलब्धियां

तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है उत्तर प्रदेश- सतीश महाना


हरदोई।जिले के प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों के समक्ष 4 वर्ष के उत्तर प्रदेश के शासन में जिले में विकास की उपलब्धियों को सामने रखा और पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए।इस मौके पर जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा,विधायक सवायजपुर माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ,विधायक शाहाबाद रजनी तिवारी,  सांडी विधायक प्रभास कुमार,जिलाधिकारी अविनाश कुमारव अपर जिलाधिकारी संजय सिंह मौजूद रहे।प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने कहा कि यह मोदी योगी की सरकार ही है जो हर वर्ष किए गए कार्यों का लेखा-जोखा  प्रस्तुत करती है।उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 4 साल पूरे होने पर हम फिर कराए गए कार्यों का लेखा-जोखा  लेकर आए हैं।यही नहीं,हर एक विधानसभा क्षेत्र का  अलग-अलग विकास के  कार्यों की सूची है जो पारदर्शी रूप से जनता समझ सकती है कि उसके विधानसभा क्षेत्र में कितने विकास कार्य कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रकाशित कराया गया है।पहले की सरकारें  जवाबदेही तय नहीं करती थी और जनप्रतिनिधियों को भी जनता के सामने जाने में  कोताही होती थी।आज  मोदी  युग में  कोरोना काल के चलते हुए भी सभी प्रकार के कार्यों को गति दी जा रही है।प्रधानमंत्री मोदीजी लगातार कहते हैं कि भारत युवाओं का देश है युवा ही देश को दिशा देता है। देश के विकास का आधार भी हमारा युवा ही है। उन्होंने कहा पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार में एक जाति विशेष एवं दो तीन जिलों के युवाओं को ही सरकारी नौकरियों में वरीयता दी जाती थी। आज भारतीय जनता पार्टी की योगी जी की सरकार में पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव के सभी वर्ग जाति एवं क्षेत्र के लोगों को बिना भ्रष्टाचार रिश्वत के नौकरी मिल रही है।गोरखपुर एवं रायबरेली में नए एम्स संचालित किए। इससे पूर्व 70 वर्षों में कुल 12 मेडिकल कॉलेज खोले गए थे।इसके अतिरिक्त तीन नए स्टेट विश्वविद्यालय 194 राजकीय माध्यमिक विद्यालय 51 नए राजकीय महाविद्यालय 28 इंजीनियरिंग कॉलेज 26 पॉलिटेक्निक 79 आईटीआई 248 इंटर कॉलेज तथा 771 कस्तूरबा विद्यालयों की स्थापना की गई है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में 6 लाख 94 हज़ार बेटियां लाभान्वित हुई है।पूर्व सरकार में 5 वर्ष में 2012 से 17 के मध्य दो लाख पांच हजार सरकारी नौकरी दी गई जबकि योगी जी के 4 वर्ष के कार्यकाल में चार लाख सरकारी नियुक्तियां की जा चुकी है आगामी 1 वर्ष के भीतर 1 लाख और नौकरियां दी जाएंगी। प्रदेश में पांच लाख युवाओं ने स्टार्टअप के माध्यम से अपने रोजगार स्थापित किए।इसी तरह प्रदेश सरकार केंद्र सरकार की तर्ज पर ही विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर एवं कनेक्टिविटी पर तेजी से काम कर रही है।4 वर्ष में 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट बने हैं जबकि 70 वर्षों में कुल 2 एयरपोर्ट बनाए गए थे।अभी प्रदेश में 8 एयरपोर्ट संचालित हैं जबकि 13 अन्य एयरपोर्ट एवं 7 हवाई पट्टीओं का विकास किया जा रहा है।341 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण अंतिम चरण में है 297 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है 91 किलोमीटर लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का कार्य प्रगति पर है इसके साथ ही बलिया लिंक एक्सप्रेस वे को मंजूरी दी गई है। कुल मिलाकर एक अप्रैल 2017 से अब तक 13189 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण किया जा चुका है। 13613 किलोमीटर सड़कों का चौड़ीकरण तथा 332804 किलोमीटर सड़कों का गड्ढा मुक्ति करण किया गया। तथा 428 छोटे बड़े पुलों का निर्माण भी किया गया है।इस अवसर पर जिला अधिकारी अविनाश कुमार, एडीएम संजय सिंह, जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम एवं पत्रकार उपस्थित रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *