हरदोई। शहर के स्टेशन रोड स्थित स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल में नन्हे बच्चों ने बाल्यकाल से ही निरंतर चलने वाली योग की क्रियाएं करके “योग फ़ॉर वैलनेस” का संदेश दिया । कोविड की तीसरी लहर से मुकाबले की तैयारी का भी संदेश दिया।
जिससे कि बच्चे जीवन में अनुशासन को अपना कर स्वास्थ्य से सफलताएं पा सकें ।फिजिकल हेल्थ के साथ साथ मेंटल हेल्थ यानी कि मानसिक स्वास्थ्य और विचार शक्ति पर स्प्रिंग डेल्स स्कूल में जोर दिया जा रहा है।
स्प्रिगडेल्स स्कूल के खुले मैदान में मास्क और सोशल डिस्टनसिंग के साथ बच्चों ने योग किया। स्वस्थ और सकारात्मक बनने की कला का प्रदर्शन किया। करुणा महामारी में स्कूल के बच्चे लगातार घर पर प्रतिदिन वर्चुअल योग क्लास से जुड़े रहे और अपने माता-पिता, परिवार को भी योग कराते रहें । स्कूल की प्राचार्य अदिति गौड़ ने बताया कि स्कूल के 28 वर्षों के इतिहास में योग बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पहला विषय रहा है। यहां के बच्चे आज डॉक्टर, इंजीनियर ,वकील बन कर भी योग कों अपनाए हुए हैं। यह स्कूल की एक बड़ी सफलता मानी जाती है। उन्होंने बताया कि योग कर अब बच्चों को सकारात्मक रूप से तैयार करना हमारे स्कूल का पहला लक्ष्य है। अच्छा स्वास्थ्य सभी सफलताओं का माध्यम है ।प्राणायाम से बच्चे अपनी अंतर चेतना को महसूस करते हैं।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …