कोरोना काल मे डॉ शेखर की स्वास्थ्य सेवाये मिसाल बनी:बब्ब
पूर्व विधायक ने कोविड सेवाओं के लिये डॉक्टर्स को किया सम्मानित
शाहाबाद।नगर स्थित मो0 अख्तियारपुर में पूर्व विधायक आसिफ खां बब्बू और नगर पालिका अध्यक्ष नसरीन बानो ने एक सम्मान समारोह आयोजित करके कोरोना संकट काल में बेहतर काम करने वाले डॉक्टरों को सम्मानित किया।मरीजो को उत्कृष्ठ सेवा देकर उनकी जान बचाने के लिए नागरिक सेवा सम्मान का प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर डॉ सोमशेखर दीक्षित संचालक शेखर हास्पिटल,डॉ नोमान उल्ला वरिष्ठ चिकित्साधिकारी को सम्मानित किया गया।इस मौके पर पूर्व विधायक आसिफ खाँ बब्बू ने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह से लोगों की सेवा में डॉक्टरों ने आत्मसमर्पण पेश किया,वह किसी सुपर हीरो से कम नहीं था।उन्होंने कहा कि शेखर हास्पिटल के संचालक डॉ सोम शेखर दीक्षित जी ने कोरोना काल मे अपने अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगवाकर हजारों मरीजो का इलाज करके उनका जीवन रक्षित किया,उनके इस कार्य की सभी ओर सराहना हुई।मैने भी शाहाबाद क्षेत्र के सैकड़ो मरीजो को शेखर अस्पताल में भर्ती होने की पैरवी की और उनमे से अधिकतर स्वास्थ्य होकर लौटे।डॉ शेखर ने चिक्तिसा स्वास्थ्य सेवाओ के साथ एजुकेशन के लिये भी बहुत बड़ा सराहनीय योगदान दिया है।इसलिये डॉ शेखर जी की सेवाएं एक मिसाल बनी है और डॉ शेखर के योगदान की सराहना शब्दो मे नही की जा सकती।वही सरकारी अस्पताल के डॉ नोमान जी ने भी मरीजो को बेहतर सेवाएं दी है।इन मुश्किल हालात में भी डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है।देशभर में कई डॉक्टरों ने फर्ज निभाते हुए जान भी गंवाई। कोरोना महामारी के दौरान ही हेल्थ वर्कर्स की सही उपयोगिता के बारे में हम सभी को अहसास हुआ है।डॉ सोम शेखर दीक्षित ने कहा कि कोरोना के दौरान जो उन्होंने ड्यूटी की उसे वे किसी पर एहसान नहीं मानते।बल्कि यह उनका अपना कर्तव्य है और इससे उन्हें आत्मसंतुष्टि मिली है।डॉक्टर एक सम्मानित पेशा है।हमें अपने कर्तव्यों को नहीं भूलना है।इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश पाठक,इंसराम अली,डॉ अमित पाठक,सभासद तारिक खा,लक्ष्मी त्रिपाठी,राकेश पाण्डे, आफताब अली,प्रधान सतीश सिंह,अनुपम,डॉ रिजवान,मुन्ना सिंह,प्रधान भूरे सिंह आदि मौजूद रहे।