हरदोई।”कोशिश करें कि कोई भी बच्चा शिक्षा से दूर ना रहे।जिन बच्चो के अभिभावको के पास मोबाइल नहींं है,उन बच्चों को रेडियो या दूरदर्शन से पढ़ने के लिए प्रेरित करें। साथ ही रीड एलागं ऐप से बच्चों को पढ़ने-लिखने के लिए प्रोत्साहित करें।”
बावन बीआरसी पर गुरूवार को सधई बेहटा व रारा न्याय पंचायत के प्रधानाध्यापको व इन्चार्ज अध्यापको की बैठक हुई।
बैठक में बीईओ आईपी सिंह ने डीबीटी फीडिंग,ई-पाठशाला व फेज़-5 को लेकर तमाम तरह की ज़रूरी जानकारियां दी। उन्होने बताया कि डीबीटी आधार पर 31 मार्च तक की छात्र संख्या की फीडिंग अति आवश्यक है। बैठक में ई-पाठशाला के संचालन पर विशेष ध्यान रखने को कहा।श्री सिंह ने बताया कि जहां अकेली शिक्षिका है, वह मोहल्ला क्लास में अकेली नही जाए।साथ में रसोईया को जाना होगा।बीईओ ने ज़्यादा से ज़्यादा प्रेरणा साथी बनानेे को कहा ताकि शिक्षा की रीढ़ और मज़बूत हो। विद्यालयों को अभिभावको के लिए सहज बनाए जिससे कि वह अपने बच्चों को पढ़ने-लिखने के लिए प्रेरित कर सके।सम्पर्क बैठके अपलोड करते रहे।एआरपी अभिषेक तिवारी ने कहा कि हर बच्चे की पृष्टभूमि और उपलब्ध संसाधानों के तहत उनके बहुमुखी विकास के लिए कार्य योजना बना कर उसका क्रियान्वयन करें। इस बीच एआरपी निरूपमा सिंह व राजीव वर्मा ने अपने-अपने सुझाव देते हुए उनके क्रियान्वयन पर ज़ोर दिया।