हरपालपुर/ हरदोई।कस्बे में अवैध रूप से मीट की दुकानें संचालित हो रही हैं। जिसको लेकर कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। वही आसपास के ग्रामीणों के 10 मासूम बच्चे भी मीट की दुकानों से निकल रही गंदगी से फैली बीमारियों से अपने घरों में बीमार पड़े हैं।
हरपालपुर कस्बा निवासी कृपाशंकर ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि कस्बे के रिलायंस टावर की गली में अवैध रूप से संचालित हो रही मीट की दुकान से कई बार संचालक को मोहल्ले में दुकान संचालित करने से मना किया तो उसने गाली गलौज व मारपीट करने पर उतारू हो गया। उन्होंने आरोप लगाया है कि अवैध रूप से संचालित हो रही मीट की दुकान से मोहल्ले में गंदगी फैल रही है। वही मोहल्ले में रहने वाले परिवारों के करीब 10 बच्चे बीमार हैं। जिनका सीएचसी हरपालपुर में इलाज चल रहा है। वही संचालक के इतने हौसले बुलंद है कि उसका कहना है शासन-प्रशासन मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। कस्बा निवासी हर्षित शुक्ला ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद अवैध रूप से संचालित हो रहे बूचड़खाने को बंद करवा दिया गया, फिर भी हरपालपुर पुलिस के रहमों करम पर कस्बे में अवैध रूप से मीट की दुकानें संचालित हो रही हैं। अगर स्थानीय पुलिस संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करती है तो जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मामले की फरियाद लगाएंगे।