हरदोई। सहायक श्रमायुक्त अचला पाण्डेय ने बताया है कि सीएससी केन्द्रों के माध्यम से अब देशभर के सभी असंगठित श्रमिकों के यूनिक आईडी कार्ड ई-श्रम पोर्टल से बनाए जायेंगे। मंत्रालय के अनुसार देशभर में 43.07 करोड़ असंगठित श्रमिक विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे है। अब इनके कार्य की प्रकृति के अनुसार वर्ग विभाजन कर खाका तैयार किया जा रहा है, ताकि इनके उत्थान के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं बनाकर उन्हें क्रियान्वित किया जा सके। जनपद में हजारों असंगठित श्रमिक है, जिनकों पंजीकृत सीएससी केन्द्रों के माध्यम से किया जायेगा तथा यह पंजीकरण निःशुल्क होगा। इसके लिए आवेदक 16 से 59 वर्ष के मध्य का होना चाहिए तथा आवेदक का ईपीएफ और ईएसआई खाता नही होना चाहिए और न आयकर दाता हों।
उन्होने बताया है कि पंजीकरण के लिए छोटे किसान, कृषि क्षेत्र में लगे मजदूर, पशुपालक, मछली विक्रेता, मोची, ईट-भट्ठों पर काम करने वाले, घरों में काम करने वाले, रेहड़ी-फड़ी वाले, न्यूज पेपर, वेंडर, प्लम्बर, रिक्शा व ऑटो रिक्शा संचालक, मनरेगा वर्कर, दूध विक्रेता, स्थानान्तरित लेबर, नाई, आशा वर्कर, चाय विक्रेता व ऐसे मजदूर जो कि किसी संगठन के साथ नही जुडे़ है पात्र आवेदक की श्रेणी में आयेंगे। पंजीकरण के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, बैंक खाता और मोबाईल नम्बर होना अनिवार्य है। यूनिक आईडी कार्ड बनने के उपरान्त प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं तथा आपदा के समय असंगठित श्रमिकों तक आसानी से मदद पहुॅचाई जा सकेगी।