त्योहारों पर कोरोना को लेकर बरतें खास सावधानी-सीएमओ

भीड़भाड़ में जाने से बचें और जरूरी प्रोटोकाल का पालन करें
हरदोई।त्योहारों का मौसम चल रहा है।धनतेरस, दीपावली,छठ पूजा, कार्तिक पूर्णिमा और उसके बाद क्रिसमस सभी तरफ खुशी और उल्लास का माहौल है लेकिन हमें इसके साथ बहुत सावधानी बरतने की भी जरूरत है।कोरोना की दूसरी लहर समाप्त हुई है लेकिन कोरोना खत्म नहीं हुआ है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सूर्यमणि त्रिपाठी ने बताया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बाजारों में सब तरफ भीड़-भाड़ है, लोग खरीददारी करने के लिए बाजार जा रहे हैं ऐसे में कोविड से बचाव के प्रोटोकॉल को जरूर पालन करें। पहले तो यह कोशिश करें कि ऑनलाइन शॉपिंग से ही सामान मंगा लें।अगर बाजार जा रहे हैं तो बिना मास्क लगाए न जाएँ। मुंह और नाक को मास्क से हर समय ढंके रहें। बाजार में मास्क कतई न उतारें और न ही अपने चेहरे को बार-बार छुयेँ।लोगों से कम से काम छह फीट की दूरी रखें।ऑनलाइन पेमेंट करने का ही प्रयास करें। खरीददारी करते समय समान को कम से कम छुयेँ।
जहां तक संभव हो बच्चों को अपने साथ बाजार न ले जाएँ क्योंकि बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता  कम होती है तथा अभी वह कोविड की वैक्सीन से वंचित हैं।बच्चों को अगर लेकर बाजार जाते भी हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उनको मास्क लगाए रहें, वह अपने चेहरे को बार-बार न छुए और अन्य लोगों से पर्याप्त दूरी बनाकर रखे, किसी भी चीज को हाथ न  लगाए।बच्चों में कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने की आदत डालें।बाजार से आने के बाद सबसे पहले बच्चे के और अपने कपड़े बदलें  हाथ और पैरों को अच्छे से धुलें और लाए हुए सामान को विसंक्रमित करें।इसके साथ ही घड़ी – चश्मे आदि को भी विसंक्रमित करें।वापस  आने के बाद बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती के संपर्क में आने से बचें।इसके अलावा अधिक से अधिक लोग कोविड का टीका लगवायेँ क्योंकि कोविड की लड़ाई में टीका एकमात्र कारगर हथियार है।जिन लोगों ने कोविड का दूसरा टीका नहीं लगवाया है वह दोनों ही टीके लगवाएं। टीका लगवाने के बाद भी कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करें, इससे न केवल आप सुरक्षित रहेंगे बल्कि आपके परिवार और आस-पास के लोग भी सुरक्षित रहेंगे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *