*प्राइवेट अस्पतालों की लूट होगी बंद सीएचसी में जल्द शुरू होगी सीजर की व्यवस्था*
*कमरुल खान*
बिलग्राम, हरदोई। नगर में बने सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं का सीजर ऑपरेशन होना जल्द ही शुरू हो जायेगा । इससे गरीब मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। बिलग्राम क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को कुछ समय बाद सीजर ऑपरेशन के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अस्पताल में सीजर ऑपरेशन शुरू होने के साथ ही गर्भवती महिलाओं को अब रेफर होने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। अब तक अस्पताल में नार्मल डिलीवरी हो रही थी। सिजेरियन डिलीवरी के लिए महिलाओं को जिला स्थित अस्पताल का रुख करना पड़ता था। या फिर आशा बहुओं की मिलीभगत से प्राइवेट अस्पतालों में जाकर मोटी रकम खर्च करने के लिए मजबूर होना पड़ता था । जानकारी के मुताबिक कई गर्भवती महिलाओं का बच्चा पेट में उल्टा व अन्य कई कारणों से ऑपरेशन के लिए रेफर किया जाता है। रेफर के बाद आशा बहू की मिलीभगत से नगर में खुले अवैध हॉस्पिटल में जाकर मोटी रकम कमीशन के तौर पर लेकर मरीजों का शोषण करने के लिए मजबूर कर देती हैं। लेकिन अब मरीजों को जल्द ही इन परेशानियों से निजात मिलने वाली है अब सारी सुविधाएं सीएचसी बिलग्राम में ही मिलेंगी।क्योंकि हाल ही में अतिरिक्त डाक्टरों की एक लिस्ट स्वास्थय केन्द्र के गेट पर चश्पा की गयी है जिसमें सर्जन डॉ.अमित सिंह व डॉ एस के गौतम के नाम लिखे है सीएचसी अधीक्षक डॉ विनीत कुमार तिवारी ने बताया की जल्द डाक्टरों का पैनल आ जायेगा। और स्वास्थ्य केंद्र में ही सीजर की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी जो गम्भीर मरीजों के लिए बडी उपलब्धि साबित होगी।।