कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई। । कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जानें क़ी रिपोर्ट न्यायालय के आदेश पर दर्ज कराई गई है।।
बताया गया है कि पीड़ित माँ ऩे जे एम द्वितीय के न्यायालय मे प्रार्थना पत्र दिया कि गांव के ही सोमपाल सिहं का गांव के नाते उसके घर आना जाना था इस क्रम मे 14जनवरी 21क़ो सोमपाल सिहं उसकी पुत्री क़ो बहला फुसलाकर भगा ले गया जिसकी उसने थाना स्तर से लेकर उच्च अधिकारियों से रिपोर्ट दर्ज कराकर जाँच कर पुत्री क़ो बरामद करने क़ी मांग क़ी परंतु सुनवाई ना होनें पर न्यायालय की शरण में जाना पड़ा । तब जाकर न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ऩे रिपोर्ट दर्ज क़ी है। महिला ने न्यायालय में गुहार लगाते हुए बताया कि सोमपाल के खिलाफ पुलिस को प्रार्थना पत्र देने पर किसी भी आरोपी पर कार्रवाई नहीं की गई जबकि आरोपी सोमपाल दवाब बनाकर जानमाल की धमकी देता रहा पुलिस ने पीड़ित महिला की एक न सुनी जिसके बाद महिला ने न्यायालय का सहारा लेकर न्याय की गुहार लगाई न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।