कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई । बिलग्राम थाना क्षेत्र के सखेड़ा गांव के पास दो बाईकों में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी जिसमें दो लोग गम्भीर रूप से हुए घायल।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार अवधेश 30 वर्ष पुत्र सर्वेश कुमार निवासी बगदाद थाना मल्लावां घायल हुआ ।जो शाहाबाद दवा लेने गया हुआ था सांडी की ओर से अपने घर जा रहा था। सखेड़ा गांव के निकट पहुँचते ही बिलग्राम की ओर से आ रही बाइक से भिडंत हो गई बाइक सवार दीपू सिंह पुत्र रामस्वरूप निवासी शेखपुर थाना चौसार गंभीर रूप से घायल हो गया।दीपू के बाबत जानकारी मिली कि वह अपनी रिश्तेदारी मे बिलग्राम आया था औऱ वापस शेखपुरा लौट रहा था अचानक उसकी बाइक सामने से आ रही अवधेश क़ी बाइक से टकरा गई । ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दीपू की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।