समाजवादी पार्टी को लगा झटका,
सपा नेता संजय कश्यप भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन सहयोगी दल निषाद पार्टी में हुए शामिल
हरदोई।पिछले 18 वर्षों से समाजवादी पार्टी के लिए कार्य कर रहे समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश महासचिव, युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव, समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव, समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव, हरदोई समाजवादी पार्टी में जिला सचिव ,पूर्व में शासन द्वारा नामित डायरेक्टर गन्ना विकास समिति लिमिटेड हरियांवा ,पूर्व मछुआ प्रतिनिधि सदर तहसील हरदोई आदि अहम पदों पर कार्य किया।कश्यप समाज के क़द्दावर नेता संजय कश्यप ने समाजवादी पार्टी की सक्रिय सदस्यता व प्रारंभिक सदस्यता से इस्तीफ़ा देकर भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में गठबंधन के सहयोगी दल निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद के समक्ष निषाद पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। निषाद पार्टी में शामिल हुए नेता संजय कश्यप ने कहा कि विकासवाद राष्ट्रवाद के साथ रह कर अब निषाद पार्टी व भारतीय जनता पार्टी को मज़बूत करने का कार्य करेंगे। संजय कश्यप ने यह भी कहा कि कश्यप समाज तो हमेशा ही भगवान श्रीराम जी का अनुयायी व भक्त रहा है तो भगवान श्रीराम जी को हम लोग कैसे छोड़ सकते है जो भगवान श्रीराम जी को लाए है हम लोग भी उनके लिए कार्य करेंगे ।अधिक से अधिक अपने समाज के साथ साथ अन्य समाज के लोगों को भी जोड़ने का काम करेंगे।समाजवादी पार्टी से कश्यप समाज लगातार नाख़ुश चल रहा था और मुझे भी अनदेखा किया जा रहा था मैने 2017 में भी विधायकी का टिकट मांगा था 2022 में भी टिकट का दावेदार था जिलाध्यक्ष हरदोई का भी दावेदार था लेकिन लगातार मुझे अनदेखा किया जा रहा था इसलिए अपने समाज को मज़बूती प्रदान को लेकर निषाद पार्टी में कार्य करना उचित समझा।इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा मछुआरा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राम शंकर कश्यप ,पूर्व प्रधान छंगेलाल कश्यप ,प्रधान संतराम कश्यप ,प्रधान श्री राम कश्यप ,प्रधान पवन कश्यप ,डॉक्टर श्री कृष्ण कश्यप, श्यामनारायण कश्यप, मनोज कश्यप ,सुमन कश्यप, प्रभु कश्यप ,अनिल वर्मा, अनुराग वर्मा ,मिथिलेश कश्यप ,कालीचरण कश्यप ,टीकाराम कश्यप, प्रमोद कश्यप, विपिन कश्यप ,संदीप कश्यप , सुरेश कश्यप,नीरज कश्यप, समाज के लोग मौजूद रहे।