कछौना/ हरदोई।कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जिले में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत शनिवार को पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने कस्बे के मोहल्ला ठाकुर गंज (कंजर पुरवा) व ग्राम पूरब खेड़ा में संयुक्त रूप से छापेमारी कर 115 लीटर भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। वहीं 300 किलो ग्राम लहन को नष्ट किया। शराब बनाने के उपकरणों को कब्जे में लिए गए। मौके से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 एवं 60(2) के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया हैं। इस दौरान आबकारी इंस्पेक्टर गिरीश कुमार ने बताया जिला अधिकारी के निर्देश पर क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। लगातार छापेमारी का अवैध शराब पर अंकुश लगाया जा रहा है। किसी भी अवैध शराब का कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई से अवैध कच्ची शराब बनाने वाले एवं बिक्री करने वालों में हड़कंप मच गया।
Check Also
चकबंदी आयुक्त से शिकायत के बाद अधिकारियों ने दर्ज कराए किसानों के बयान
मल्लावां हरदोई ।। सहायक चकबन्दी कार्यालय राघौपुर के गांव बेरिया नजीरपुर में की जा रही …