सरकारी भूमि के अवैध कब्जो पर बुलडोजर चलवाकर कब्जा मुुक्त करायें:- जिलाधिकारी
क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपराधिक एवं असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें:-एसपी
हरदोई।आदर्श संहिता समाप्त होने के बाद तहसील बिलग्राम सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए विधायक बिलग्राम-मल्लावां डा आशीष कुमार सिंह आशू ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि प्रदेश सरकार की आवास, शौचालय, पेंशन आदि लाभप्रद योजनाओं का लाभ समाज के सबसे निचले व्यक्ति तक पहुंचायें और प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति को त्वरित न्याय दिलायें तथा पुलिस अपराधिक प्रवृत्ति वालें लोगों पर कड़ी कार्यवाही करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में गरीबों के पट्टे एवं सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने राजस्व तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में चकरोड, खेल मैदान, तालाब, खलिहान आदि सरकारी भूमि के अवैध कब्जो पर बुलडोजर चलवाकर कब्जा मुुक्त करायें और अवैध कब्जा करने वालों पर एंडी भूमाफियां एक्ट के अर्न्तगत सख्त कार्यवाही करते हुए जेल भेजें। समाधान दिवस में विद्युत, पेंशन, आवास, चकबंदी आदि विभागों की प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली समस्त शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह में कराना सुनिश्चित करें और निर्धारित समय सीमा में शिकायतों का निस्तारण न करने पर संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही की जायेगी।
समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने कहा कि जो विभाग संचारी रोग नियंत्रण अभियान से जुड़े है वह संचारी रोग जागरूकता के संबंध में चलाये जा अभियान तथा समस्त नगरीय एवं जिला पंचायत राज विभाग के सम्बन्धित अधिकारी सफाई अभियान की फोटो सहित आख्या प्रतिदिन उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में अनुपस्थित अधिशासी अभियंता नलकूप, शारदा नहर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी तथा जिला उद्यान अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश देते हुए कहा कि बिना अनुमति सम्पूर्ण समाधान दिवस, बैठक में अनुपस्थित रहने एवं मुख्यालय छोड़ने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि राजस्व विभाग के साथ टीम बनाकर सरकारी भूमि के अवैध कब्जों को कब्जा मुक्त करायें तथा क्षेत्र शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपराधिक एवं असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें।
समाधान दिवस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओपी तिवारी, उप जिलाधिकारी बिलग्राम राहुल कश्यप विश्वकर्मा, जिला विकास अधिकारी ए पी सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत प्रथम एके सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य रेखा श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, उपायुक्त आजीविका मिशन सहित, खण्ड विकास अधिकारी, सीडीपीओ, सीओ बिलग्राम तथा तहसील बिलग्राम क्षेत्र के थानों के थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।