जानकारी के अभाव में सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे लोग विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू
पाली,हरदोई।आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में पाली नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया मेले में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू का स्वागत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद शुक्ला ने माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया कार्यक्रम का संचालन नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अविनाश कुमार शुक्ला ने किया।पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को पाली नगर की पीएचसी पर भव्य एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया इस मेले में आए हुए आम जनमानस को डॉक्टरों की विशेष टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां व परामर्श दिया विधायक श्री सिंह ने विभिन्न विभागों द्वारा मेले में लगाए गए स्टालों पर जाकर जानकारी ली भरखनी ब्लॉक में कुल कितने दिए गए टीवी के 14 मरीजों में से मेले में मौजूद 5 मरीजों को पोपण किट प्रदान कर विधायक ने उन्हें गोद लेने की घोषणा की साथ ही बाल विकास द्वारा लगाए गए स्थल पर मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा विधायक से एक बच्चे का अन्नप्राशन भी कराया गया इसके बाद मेले में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की आम जनमानस को जानकारी ना होने की वजह से वे इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं जिसके लिए वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार की आवश्यकता है ताकि अधिक से अधिक लोगों को इनका लाभ मिल सके इस मौके पर प्रमुख रूप से खंड विकास अधिकारी अखिलेश सिंह नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अविनाश शुक्ला डिप्टी सीएमओ के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता आलोक शुक्ला श्याम मोहन मिश्र आकाश गुप्ता आशुतोष मिश्र कुलदीप मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।