थाना समाधान दिवस में डीएम एसपी ने सुनी समस्याएं

समस्याओं के समाधान में हीला हवाली करने वाले लेखपाल और बीट सिपाही होंगे सीधे जिम्मेदार जिला अधिकारी अविनाश कुमार
पाली,हरदोई। थाना समाधान दिवस की हार्दिक परखने शनिवार को जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक पाली थाने पर पहुंचे अल्लाह वाले करते मिले लेखपाल को डीएम ने फटकार लगाते लगाई तत्पश्चात जनता की समस्याएं सुनकर उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए
जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि बीट सिपाही और लेखपाल सीधे जनता के संपर्क में रहते हैं इसलिए वह जनता और प्रशासन के बीच की प्रमुख कड़ी है इनको बगैर पक्षपात के न्याय संगत बात को ध्यान में रखते हुए कार्य करना चाहिए ताकि छोटी-मोटी समस्याओं का निपटारा सहजता से हो सके समाधान दिवस पर हीला हवाली करते मिले लेखपाल सतीश को फटकार लगाते हुए कहा कि समाधान दिवस फोटो खिंचवाने के लिए नहीं होता है कि आए और फोटो खिंचवा कर चले गए राजस्व पुलिस से संबंधित शिकायतों का निस्तारण समय से सुनिश्चित करें इसमें किसी प्रकार की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं होगी और उसके साथ राजस्व कर्मी मौके पर जाकर विवादित मामलों का निस्तारण करें अगर हिला वाली पाई जाती है तो बीट सिपाही और लेखपाल सीधे जिम्मेदार होंगे थाना दिवस पर कुल है शिकायतें आई मौके पर तीन का निस्तारण किया गया इस दौरान नायब तहसीलदार मुकेश सिंह थानाध्यक्ष सुनील कुमार कांस्टेबल गौरव बिजेंदर लेखपाल सहित शिकायतकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *