पाली(हरदोई) नगर के सेठ बाबूराम भारतीय इंटर कॉलेज में नागरिक अभिनंदन एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू व भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र नीरज को तलवार भेंट की गई और लड्डुओं से तौलकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
शनिवार शाम 5 बजे कार्यक्रम में पहुँचने पर शिवम तिवारी, कुलदीप मिश्रा, अनमोल बाजपाई, संदीप मिश्र, श्याम मोहन मिश्र, रामजी शुक्ल, रंजन त्रिवेदी, प्रमित मिश्रा ने भाजपा विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू व भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र नीरज को 51 किलो की माला, पगड़ी, अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। भगवंतपुर ग्राम प्रधान छोटे भईया ने विधायक और जिलाध्यक्ष को तलवार भेंट की। इसके बाद राम औतार दीक्षित, दिलीप दीक्षित ने विधायक को तुला पर बिठाकर लड्डुओं से तौला। विधायक और जिलाध्यक्ष ने पार्टी के बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष आदि कार्यकर्ताओं को माला पटुका पहनाकर सम्मानित किया। विधायक रानू सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं विधायक बाद में पहले पार्टी का एक कार्यकर्ता हूँ। पाली नगर के लोगो को शिकायत है कि रोडवेज बसअड्डा नही बना, नगर के लोगो की ये शिकायत जल्स दूर हो जाएगी, इसके साथ ही नगर में दो बारात घर, ग्राम भगवंतपुर में अंत्येष्टि स्थल, चौराहे पर शौचालय, डाक बंगले का जीर्णोद्धार भी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि जनता ने जो भरोसा उनपर जताया है, उसे कभी टूटने नही दिया जाएगा। जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्यो को धरातल पर उतारा जाएगा। इस मौके पर गौरव बाजपाई, आशुतोष मिश्र, रामजी शुक्ला, योगेश बाजपाई, अमित अग्निहोत्री, अनुज मिश्र(सूरमा) आलोक शुक्ला, चिंटू शुक्ला, अजीत गुप्ता, आकाश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर अनुपम पाठक