अब लोगों को छोटे-मोटे कामों के लिए ब्लॉक और तहसील के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे ग्राम विकास अधिकारी राजीव कुमार वर्मा
पाली (हरदोई)* राष्ट्रीय पंचायत दिवस के मौके पर प्रधान प्रतिनिधि की अध्यक्षता में पंचायत भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत राज विभाग के अधिकारियों ने लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी
शासन के निर्देशानुसार रविवार को भरखनी ब्लॉक की ग्राम पंचायत खनिकलपुर के पंचायत भवन में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनुज पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी राजीव कुमार वर्मा ने मनरेगा आवास शौचालय पेंशन ग्रामीण स्वच्छता अभियान स्वास्थ्य पोषण संबंधित योजनाओं की जानकारी दी ग्राम पंचायत की साफ सफाई व्यवस्था के बारे में लोगों द्वारा उठाए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां सफाई कर्मी की नियुक्ति नहीं है जिसके लिए प्रधान द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है सफाई कर्मी की नियुक्ति के लिए हम लोग प्रयास कर रहे हैं इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनुज पांडे ग्राम विकास अधिकारी राजीव कुमार वर्मा रोजगार सेवक पूनम देवी आशा नीलम पाठक अनुपम बाजपेई पंचायत सहायक कोमल मिश्रा महिला मेठ परमिता ग्राम पंचायत सदस्य शांति स्वरूप रीता देवी बेचेलाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे
रिपोर्टर अनुपम पाठक